Anant TV Live

मोदीजी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ देश को जातियों में बांटना चाहता है इंडी गठबंधन - कैलाश विजयवर्गीय

 | 
मोदीजी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ देश को जातियों में बांटना चाहता है इंडी गठबंधन -  कैलाश विजयवर्गीय

     
खरगोन, दिनांक 17/03/2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में समूचे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भारत की सेना आज विश्व की तीन सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। हम सब सौभाग्यशाली है जो हमें प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के सशक्त नेतृत्व प्राप्त हुआ है। कांग्रेस के ही नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन जाति के आधार पर जनगणना की मांग कर देश को तोड़ने को आतुर है। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को खरगोन लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय ने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री गजेंद्रसिंह पटेल को खरगोन विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार से अधिक वोटों की लीड दिलाने का आह्वान किया एवं केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कांग्रेस व इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया। कार्यक्रम को लोकसभा संयोजक श्री बालकृष्ण पाटीदार, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह राठौर एवं प्रत्याशी श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। 

कांग्रेस ने राम मंदिर निमंत्रण ठुकराकर 140 करोड देशवासियों का किया अपमान
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस्लामी आक्रांताओं के दौर में मंदिर टूटते हुए देखें हैं लेकिन आज हम गर्व के साथ राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा कर देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं का अपमान किया है। 

श्री विजयवर्गीय ने कहा मोदीजी व समाज का नजरिया देश के लिए है जबकि विपक्ष का नजरिया देश विरोधी है। देश की पहचान सनातन धर्म से है लेकिन कांग्रेस व इंडी गठबंधन इसे कैंसर की बीमारी बताकर समूचे राष्ट्र का अपमान कर रहे हैं। श्री विजयवर्गीय ने कहा मोदी सरकार में आदिवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है। आदिवासी नेता श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाया। हमें यह बात खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्रों में घर-घर जाकर बताना होगी। पार्टी प्रत्याशी श्री गजेंद्रसिंह पटेल को विजयी बनाकर अबकी बार 400 पार के साथ पुनः मोदी सरकार बनाना है।

इस अवसर पर लोकसभा सह संयोजक श्री राजेंद्र यादव, सह प्रभारी श्री लोकेश शुक्ला, विधायक श्री राजकुमार मेव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बाबुलाल महाजन, श्री कल्याण अग्रवाल, श्री रणजीत सिंह डंडीर, श्री परसराम चौहान, खरगोन विधानसभा संयोजक श्री कन्हैया कोठाने, सह संयोजक मयाराम पाटीदार, श्री भागीरथ कुमरावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, श्री प्रकाश रत्नपारखी, जिला उपाध्यक्ष श्री बद्रीप्रसाद पाटीदार, श्री दयालु पटवा, श्री जगदीश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like