भार्तीय राष्ट सैनिक का प्रथम घर आगमन पर ग्रामीणो द्वारा किया गया भब्य स्वागत
Dec 5, 2023, 15:14 IST
|
उमरिया जिला के मानपुर नगर परिसद अंतर्गत सिगुड़ी के निवासी अपनेन्द्र / जगत सिंह मरावी जी का शसक्त सीमा बल में आरक्षक पदपर 16 दिसम्बर 2022 में गोरखपुर यूपी में ज्वानिंग हुआ था, जो कि अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया है |
हम आप को बता दें इनकी मां स्वर्गीय मुन्नी सिंह मरावी एएनएम जी इन्हे 14 वर्ष के उम्र में ही छोड़कर दुनिया से चली गई थी, फिर कई सालों बाद इनके पिता जी का दूसरे विवाह के बाद इनके दूसरी माता श्री मती सोनकली सिंह मरावी जी के समय में अपनेन्द्र सिंह जी का पैरा मिलेट्री फोर्स में सशस्त्र सीमाबल में ज्वानिंग हुआ, जिनका उत्तरप्रदेश गोरखपुर में तकरीबन एकवर्ष ज्वाइनिंग हुए हो गए इनकी ज्वानिंग उत्तराखंड चम्पावत के नेपाल वार्डर में हुआ, इन्होंने तकरीबन एक वर्ष के ड्यूटी के बाद अपने निजनिवास घर आज दिनांक - 05/12/2023 को शुवह अपने जन्म गांव भूमि पर पहुंचे, जिसकी खबर सुनकर घर परिवार के साथ ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना न रहा, जिनके स्वागत के लिये ग्रामीणों ने कलश फूल माला गुलाल पड़ाका और बाजा के साथ स्वागत करने पहुंचे, वहीं ग्रामीणो ने अपनेन्द्र जी को दीर्घाउ का आशिर्वाद देते हुये अपनेन्द्र जी को गोद में लेकर खूब झूमें नाजे |
पहले अपनेन्द्र सिंह जी का इनके माता और भाई ने आरती कर फूलमाला से फिर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने स्वागत सत्तकार किया,फिर पूरे ग्रामीणों के साथ अपेनेन्द्र सिंह जी ने सिगुड़ी में स्थापित महात्मागांधी और स्वतंत्रतासेनानी छोटेलाल पटेल जी को फूल माला समर्पित कर सैल्यूट कर नमन किये फिर माता पिता से आशिर्वाद ग्रहण किये | इस खुशी में इनके घरवालों ने उपस्थित समस्त लोगों का मुख मीठा किया
हम आप को बता दें इनकी मां स्वर्गीय मुन्नी सिंह मरावी एएनएम जी इन्हे 14 वर्ष के उम्र में ही छोड़कर दुनिया से चली गई थी, फिर कई सालों बाद इनके पिता जी का दूसरे विवाह के बाद इनके दूसरी माता श्री मती सोनकली सिंह मरावी जी के समय में अपनेन्द्र सिंह जी का पैरा मिलेट्री फोर्स में सशस्त्र सीमाबल में ज्वानिंग हुआ, जिनका उत्तरप्रदेश गोरखपुर में तकरीबन एकवर्ष ज्वाइनिंग हुए हो गए इनकी ज्वानिंग उत्तराखंड चम्पावत के नेपाल वार्डर में हुआ, इन्होंने तकरीबन एक वर्ष के ड्यूटी के बाद अपने निजनिवास घर आज दिनांक - 05/12/2023 को शुवह अपने जन्म गांव भूमि पर पहुंचे, जिसकी खबर सुनकर घर परिवार के साथ ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना न रहा, जिनके स्वागत के लिये ग्रामीणों ने कलश फूल माला गुलाल पड़ाका और बाजा के साथ स्वागत करने पहुंचे, वहीं ग्रामीणो ने अपनेन्द्र जी को दीर्घाउ का आशिर्वाद देते हुये अपनेन्द्र जी को गोद में लेकर खूब झूमें नाजे |
पहले अपनेन्द्र सिंह जी का इनके माता और भाई ने आरती कर फूलमाला से फिर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने स्वागत सत्तकार किया,फिर पूरे ग्रामीणों के साथ अपेनेन्द्र सिंह जी ने सिगुड़ी में स्थापित महात्मागांधी और स्वतंत्रतासेनानी छोटेलाल पटेल जी को फूल माला समर्पित कर सैल्यूट कर नमन किये फिर माता पिता से आशिर्वाद ग्रहण किये | इस खुशी में इनके घरवालों ने उपस्थित समस्त लोगों का मुख मीठा किया