निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल का जायजा

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री वितरण के लिए किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा लिया है।
कलेक्टर श्री भार्गव व पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से कुरवाई की शासकीय महाविद्यालय कुरवाई में वितरण की जाने वाली निर्वाचन सामग्री के लिए क्या-क्या प्रबंध किए जाने है इसके लिए पूर्व में क्या व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए ताकि मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। कुरवाई एसडीएम व रिटर्निंग आफीसर श्री मनोज प्रजापति ने इस दौरान बतलाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां व सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा क्रमशः बासौदा, कुरवाई, सिरोंज की निर्वाचन सामग्री संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित स्थल से वितरित की जाएगी। इसके पहले जिला मुख्यालय से भेजी जाने वाली सामग्री का भण्डारण चिन्हित स्थल पर कैसे किया जाए, सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्या-क्या सावधानियां बरती जाए वहीं मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य कैसे किया जाए इत्यादि पूर्व तैयारियों के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओ का अवलोकन कर निर्वाचन आयेाग की जारी गाइड लाइन के अनुसार अक्षरशः व्यवस्थाओं की पूर्ति की जाएगी।
कलेक्टर श्री भार्गव व पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने संयुक्त से कुरवाई में निर्वाचन सामग्री वितरण के साथ-साथ वाहनो की पार्किंग व्यवस्था, दल रवाना होने के दौरान कही भटकाव ना हो इसके लिए किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया है।