Anant TV Live

आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देष जारी

 | 
AS

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अण्धिकारी एवं तहसीलदार व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों में से ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन्हें आयोग के निर्देशानुसार आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किये जाना है। जिनमें प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं जैसे भवन एवं सुविधाओं की वास्तविक संरचना के तहत अच्छी स्थिति में भवन जिसकी दिवार पर नया पेंट किया गया हो, मतदान केन्द्र तक मतदाताओं की आसान पहुंच, मतदान कर्मिकों एवं मतदान अभिकर्ताओं के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला फर्नीचर, डिस्प्ले बोर्ड/साइनेज अर्थात मतदान केन्द्र/ए.सी. का नाम निर्वाचन आयोग का प्रतीक (लोगो), राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनव्हीडी) शपथ, निकास, प्रवेश जैसे संकेतक (साइनेज) बुनियादी सुविधाएं आदि, बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं अर्थात बिजली (जनरेटर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेट्रोमेक्स), पृथक शौचालय पेयजल, शेड, रैम्प एवं विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर्स, मतदाता सहायता बूथ, जहां बूथ लेवल अधिकारी तैनात हो जिसके पास वर्ण क्रमानुसार निर्वाचक नामावली एवं अवितरित मतदाता पर्चियां हो तथा अन्य सुविधाएं यथा मतदाताओं का जोरदार स्वागत और उन्हें दिए जाने के लिए पुष्प् की व्यवस्था हो स्थापित किये जाए। इसी प्रकार मतदान के लिए उपस्थित सभी मतदाताओं द्वारा लगाई जाने वाली कतार का बेहतर प्रबंधन के तहत मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए लगाई जाने वाली कतार के नियंत्रण हेतु प्रबंधकों या रोप सेपरेटर्स का प्रयोग, सुव्यवस्थित कतार हेतु स्वयं सेवियों की सहायता टोकन का वितरण कतार में मतदाताओं को पेयजल प्रदान करना, दृष्टि विहीन, अशक्त, वृद्ध मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं आदि के लिए प्राथमिकता के आधार पर मतदान की सुविधा, मतदान के दौरान कतार लंबी होने की दशा में मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, मतदान स्टाफ, स्वयं सेवियों का मतदाताओं के प्रति व्यवहार हेतु मतदान केन्द्रो पर लगाये गये मतदान स्टाफ, स्वयं सेवियों का मतदाताओं के साथ मधुरता का व्यवहार होना आवश्यक है, मतदाताओं के लिए क्या करें एवं क्या न करें के पोस्टर्स चस्पा करना, कतार लंबी होने की दशा में मतदाता के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सा /प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, मतदाताओं से उनके मतदान किए जाने के अनुभव एवं व्यवस्था पर प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रारूप, सक्षम एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र भवन भू-तल पर ही स्थापित किया जाना चाहिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है कि आपकी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्थापित किये जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों में उपरोक्तानुसार सभी सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही विधानसभाओं में स्थापित किये जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध करावे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like