Anant TV Live

मतदाता पर्ची वितरण कार्य की करें सघन मॉनीटरिंग, कोई भी मतदाता छूटे नहीं- कलेक्टर श्री दुबे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न

 | 
AS

मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री दुबे ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए निर्वाचन दायित्वों, मतदाता पर्ची वितरण, डाक मतपत्र, मतदान केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं, महिला मतदान केन्द्र, मतदान सामग्री वितरण तथा मतदान सामग्री वापसी हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से उदयपुरा, सिलवानी और भोजपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों सहित एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची पहुंचे, यह सुनिश्चित करें।

बीएलओ द्वारा स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जाना है। सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग करें। इस कार्य में लापरवाही ना हो। सभी बीएलओ से शत-प्रशित मतदाता पर्ची वितरण होने का प्रमाण पत्र भी लिया जाए। कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र भवन में तथा परिसर में स्वच्छता हो।

साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हों। मतदान केन्द्र भवन पर सभी जरूरी जानकारी अंकित हो, यह भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री दुबे ने प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए महिला मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी ली। जिले की सभी विधानसभाओं में 10-10 महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों में सिर्फ महिलाओं की ही ड्यूटी लगाई गई है।

बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान उपरांत सामग्री वापसी हेतु की गई तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डाक मतपत्र तथा स्वीप गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, सांची विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, एएसपी श्री कमलेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा के रिटर्निंग अधिकारी श्री संतोष मुदगल, भोजपुर के रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव तथा सिलवानी के रिटर्निंग अधिकारी श्री सौरभ मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Around The Web

Trending News

You May Also Like