Anant TV Live

हवाई अड्डे से लेकर रेसकार्स रोड तक के तिराहे- चौराहे, डिवाइडर व रोटरी होगीं व्यवस्थित

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
AS

शहर की सड़कों पर  आवागमन को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने हवाई अड्डे से लेकर रेसकोर्स रोड तक स्थित सभी तिराहों- चौराहों, रोटरी एवं डिवाइडर इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने सड़क पर स्थित इन संरचनाओं में  आवश्यक सुधार कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।          

भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋ‍षीकेश मीणा, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजयराज एवं कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री ओमहरि शर्मा सहित यातायात व्यवस्था से जुडे़ अधिकारी मौजूद रहे।          

कलेक्टर श्री सिंह एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने सड़क आवागमन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हवाई अड्डा मार्ग के डिवाइडर की लंबाई बढाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण को दिए। इसी तरह  भिण्ड रोड का डिवाइडर बढाने के लिए एमपीआरडीसी  के अधिकारियों से कहा। अधिकारी द्वय ने बीएसएफ कॉलोनी के गेट के सामने विपरीत दिशा से यातायात आवागमन को रोकने के लिए डिवाइडर बढाने के निर्देश दिए हैं।          

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसएसपी ने दीनदयाल नगर चौराहे पर बाईं ओर के मार्ग को फ्री करने पर बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि नगर निगम यात्री प्रतीक्षालय को शिफ्ट कर यह व्यवस्था बनाने में सहयोग करे। इसी तरह पिन्टो पार्क चौराहे की रोटरी को छोटा और उसकी ऊचाई को कम करने के लिए कहा गया। मत्यस्य कार्यालय और यूनीपेच फैक्ट्री रोड के डिवाइडर को व्यवस्थित करने और गोला मंदिर- मुरार मार्ग पर ट्राफिक को लेफ्ट हेंड फ्री करने निर्देश दिए गए। रेसकार्स रोड - तानसेन नगर आरओबी की ओर डिवाइडर लगाने की हिदायत भी कलेक्टर और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को दी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like