Anant TV Live

दो पहिया चालक को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलकों को सीटबेल्ट लगान अनिवार्य

 | 
as

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। जी जनार्दन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त इंदौर एवं भोपाल तथा समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर कहा है कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन में प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।       इसी प्रकार वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में, सभी स्कूल, कॉलेजों में, मोहल्लों-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जावे। अभियान के तहत पम्पलेट, फ्लैक्सी, पीए सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि समस्त वाहन चालक हेलमेट, सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like