मतदाता सूची में नाम जुड़वाना मतदाताओं का अधिकार – सीईओ जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मार्गदर्शन में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत आवरी में महिला स्व सहायता समूह सदस्यों को मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़वाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया गया।तत्पचात मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। पंचायत भवन से रैली निकालकर घर घर पहुंचकर समस्त मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि जिन पात्र लोगो के मतदाता सूची में नाम छूटे हुए है,वह बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाये। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को विशेष रूप से मतदान हेतु प्रेरित करे। आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने-अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराये। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर श्री संदीप सिंह यादव , जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री दिनेश कुमार शर्मा, जिला प्रबंधक कौशल श्री अवनीश अग्निहोत्री,श्री शिव प्रसाद सिंह,श्री हेमंत रघुवंशी बीएलओ,श्री सौरभ जैन,श्री संदीप सिंह,श्री मनोज व्यास,श्री विनोद भारद्वाज एवं 15 स्व सहायता समूह के लगभग 164 सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया।