Japan की संसद में महिलाओं के लिए टॉयलेट की कमी पर हंगामा: पीएम Sanae Takaichi ने उठाई मांग, 60 महिला सांसदों ने दी याचिका
| Jan 2, 2026, 07:42 IST
Japan की संसद में महिलाओं के लिए टॉयलेट की कमी ने यह साफ कर दिया है कि लैंगिक समानता केवल कानूनों से नहीं, बल्कि ढांचागत बदलावों से भी तय होती है। प्रधानमंत्री साने ताकाइची और महिला सांसदों की यह पहल उस सोच को चुनौती देती है, जो आज भी आधुनिक लोकतंत्रों में महिलाओं की ज़रूरतों को हाशिये पर रखती है।

