Anant TV Live

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग परेशान और त्रस्त है। मध्यप्रदेश की तस्वीर आज सब पहचान रहे है। सब मिलकर मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।

 | 
as

प्रदेश में कांग्रेस की सीटो के सवाल पर कहा कि मैं नहीं कहता कि कितने सीटे आएगी, यह शिवराज कहते है। प्रदेश में कांग्रेस, कितनी सीटें जीतेगी, यह मध्यप्रदेश की जनता तय करेगी।

मुझे सीटो की चिंता नहीं है, मुझे प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है।प्रदेश चुनावी प्रभारी रणदीपसिंह सूरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल जी ने मध्यप्रदेश में 150 प्लस का जो टारगेट दिया है, हम उस मिशन में जीत की ओर अग्रसर है।

साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश में लूटेरों, भ्रष्टाचारियों, आदिवासी पर पेशाब कर बेईज्जत करने वाली, आदिवासियों के पट्टे छिनने, दलितों पर अत्याचार और साढ़े 18 साल में मध्यप्रदेश को कुशासन के कुचक्र में पूरी तरह से झोंक देने वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार की विदाई का समय आ गया है।बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा में प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में शिरकत की।

इस जनसभा कार्यक्रम के बीच दोनों में मीडिया से बातचीत की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Around The Web

Trending News

You May Also Like