Anant TV Live

खेलो इंडिया की तर्ज पर होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023

 | 
sd

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर इस वर्ष 2023 में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का आयोजन माह सितम्बर से अक्टूबर 2023 के मध्य ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना जाएगा। जिला स्तर पर चयन एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।
एडीएम विवेक रघुवंशी ने बैठक में खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं विकासखंड स्तर पर भी कई प्रतिभाएं हैं जिन्हें अवसर मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए निचले स्तर तक प्रचार प्रसार हो जिससे सभी खिलाड़ी इसमें भाग ले सके। भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी व्यवस्थाओं पर काम किया जाए। जिन समितियों का गठन होना है वह आज ही निर्धारित करें और अन्य सहयोगी विभागों को सूचित करें।
"खेलो एमपी यूथ गेम्स" के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा, जिसमें एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग , कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज की जाना है, उसके पश्चात चयन स्पर्धा में चयनित बालक-बालिका खिलाड़ियों के द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेल में भाग लिया जायेगा। चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों की आयु 31 दिसंबर 2023 को 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। खिलाड़ी की आयु प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अथवा अध्ययनरत खिलाड़ी को प्रत्येक स्तर पर अपनी बोर्ड परीक्षा की मूल अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र मान्य किये जायेगे। साथ ही विकास खण्ड स्तर पर आयोजित चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले बालका-बालिका खिलाड़ियों का चयन स्पर्धा के पूर्व अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। खिलाड़ी को अपना पंजीयन कराने हेतु अपने साथ 2 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति व मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र पंजीयन फार्म के साथ संलग्न कर मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि  राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों का दलीय एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमश: 31 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार का नगद पुरस्कार व मेडल तथा शील्ड प्रदान की जायेगी।

 
जानकारी के लिए इन नम्बर पर कर सकते हैं संपर्क
अधिक जानकारी के ग्रामीण युवा समन्वयक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। शिवपुरी के लिए - कमल सिंह बाथम मो. 9425766688, 9165919685, पोहरी के लिए सुशीला टोप्पो 9907958426, 9340360807, नरवर के लिए सुश्री भावना लखेरा 9754635104- 8982571522, करैरा के लिए अजयवीर सिंह मो. 9754269212, खनियाधाना के लिए प्रदीप राजौरिया मो. 9425763712, 9178433949, पिछोर के लिए अतर सिंह गौड़ 9993365015, बदरवास एवं कोलारस के लिए कु.वर्षा कबीरपंथी मो. 8120447488 पर संपर्क करें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like