पत्रकारों के बीच से पूछे गए एक सवाल पर लालू प्रसाद यादव का ये भड़कना कैमरे में कैद हो गया।

रोज यही सवाल पूछते हो- लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले यह बात कहा कि सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच एक पत्रकार ने पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक सवाल पूछ दिया। लालू को शायद ये सवाल बेतुका लगा और इसके बाद वो भड़क गए। दरअसल सवाल ये था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी। इस पर लालू बिफर गए और पत्रकार को झिड़क दिया। उन्होंने कहा कि 'रोज एक्केगो (एक ही) सवाल पूछते हो। आपको सिर्फ यही सवाल आता है क्या?' नीचे देखिए वो वीडियो...
जब अर्से बाद गरम दिखे लालू
पत्रकारों के बीच से पूछे गए एक सवाल पर लालू प्रसाद यादव का ये भड़कना कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद लालू क्लास लगाने के मूड में आ गए। उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने कह दिया की अगली बार वही आएंगे! यह कोई सवाल होता है? आपको एक ही सवाल आता है? रोज यही सवाल पूछते हैं।' लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में कहा कि 'फलाना बोल रहा है कि आएंगे… तो आओ! यही सवाल होता है क्या? इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 'हम लोग बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इन लोगों (बीजेपी) को हटाएंगे।'