Anant TV Live

हिन्दी सप्ताह अंतर्गत किएटीव कॉन्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा झाबुआ में विधिक साक्षरता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 | 
SD

हिन्दी सप्ताह (14 से 20 सितम्बर 2023) के अंतर्गत किएटीव कॉन्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा झाबुआ में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015 के अंतर्गत विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के निर्देशानुसार एवं विशेष न्यायाधीश झाबुआ श्री विवेक सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, अधिवक्ता श्री विश्वास शाह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शिविर का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में छात्रों को संबोधित करते हुये श्री रघुवंशी ने बताया कि, संविधान के तहत सभी को कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। समाज में सभी को स्वतंत्र रूप से रहने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि अपने ऊपर हुए अपराध को कभी नहीं छुपाना चाहिए नहीं तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होते हैं। उन्होंने बताया कि किसी छात्रा का यदि कोई पीछा करता है, मोबाईल से फोटो खीचता है या अश्लील मैसेस भेजता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए थाने में जाकर शिकायत कर सकते है और पुलिस की ओर से उस दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संबोधन के क्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल द्वारा छात्रों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों के साथ ही समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया जाए। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री विश्वास शाह ने बच्चों को बाल विवाह जैसे कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहान किया। उन्होंने पॉस्को एक्ट, गुड टच बैड टच आदि की विस्तार से जानकारी दी।

विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर के साथ भारतीय महापुरूषों पर केन्द्रित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं की कु. वैशाली प्रथम, कु. ज्योति द्वितीय एवं कु. नविता तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को विशेष न्यायाधीश द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। शिविर का संचालन स्कूल सचिव श्री जेवियर डामोर ने किया एवं आभार स्कूल संचालक श्री अरूण डामोर ने माना। शिविर में शिक्षक / शिक्षिकाऐं एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like