Liaquat Ali खान की 4,000 करोड़ की संपत्ति पर संग्राम: डबकौली खुर्द की ज़मीन, भूमाफिया, सरकार और हाईकोर्ट की जंग
| Jan 17, 2026, 12:49 IST
Liaquat Ali Khan property case अब सिर्फ एक जमीन का विवाद नहीं रहा, बल्कि यह न्याय, इतिहास और प्रशासनिक जवाबदेही की लड़ाई बन चुका है। डबकौली खुर्द की इस 4,000 करोड़ की संपत्ति पर होने वाला हर फैसला न केवल ग्रामीणों के भविष्य को प्रभावित करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि देश में भूमि से जुड़े बड़े घोटालों के खिलाफ कानून और व्यवस्था कितनी मजबूती से खड़ी होती है।

