Anant TV Live

पिपलझोपा व बन्हुर में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही 01.57 लाख रुपये की मदिरा एवं अन्य सामग्री जब्त

 | 
AS

विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 10 नवंबर को आबकारीविभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर 01 लाख 57 हजार 920 रुपये की मदिरा एवं अन्य सामग्री जब्त की है।        

       आबकारी वृत-स  द्वारा  आज दिनांक 10 नवंबर 2023 को सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री टी.आर गंधारे के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत खरगोन-स के ग्राम पिपलझोपा व बन्हुर मे दबिश देकर वृत प्रभारी दिनेश चौहान   द्वारा म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 1500 किलोग्राम महुआ लाहन, 18 पाव प्लेन देशी मदिरा व निर्माण सामग्री बरामद की गई है। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा, महुआ लाहन व निर्माण सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 01 लाख 57 हजार 920 रुपये है। इस कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक रणजीत वर्मा, संता चौहान, मनोहर सिंह बुन्देला व अमन चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like