Anant TV Live

‘कांग्रेस के टाइम में हुआ बंटाधार’, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर CM शिवराज का निशाना

 | 
sd

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है, जब कमलनाथ की सरकार थी तब भी पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय के पास ही थी।

  दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय को दे रखी है, जो अब भी वैलिड है।

इसके बाद दोनों के बीच मंच पर संवाद भी हुआ था, उसी के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को तंज कसा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। कांग्रेस में गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने खुद खुलासा किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दे रखी है जो अभी तक वैलिड है। कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खानी पडे़। अगर गाली खानी पड़े तो खुद ना खाएं दूसरे को पावर ऑफ अटॉर्नी दे दें।

ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार ही हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जब दिग्विजय जी ने सरकार चलाई तो उस समय जो मध्य प्रदेश की दुर्गति हुई, वह जनता को पता है। लेकिन, अद्भुत है कांग्रेस और धन्य हैं इसके नेता, जो गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जब दिग्विजय सिंह ने सरकार चलाई उस समय जो मध्य प्रदेश की दुर्गति हुई, वह जनता को पता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अद्भुत है कांग्रेस और धन्य हैं इसके नेता, जो गालियां खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खानी पड़े. अगर गाली खानी पड़े तो खुद न खाएं दूसरे को पॉवर अटॉर्नी दे दें.

दो दिन पहले सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ कुछ कांग्रेसी नेताओं से कहते देखे गए कि यहां गदर मत मचाइए, जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए. इसके बाद मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र जारी करने के दौरान कमल नाथ ने सफाई दी कि गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दे रखी है, जो अभी तक वैलिड है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी थी.

Around The Web

Trending News

You May Also Like