Anant TV Live

धनतेरस से लेकर दीपावली तक महाराज बाड़ा रहेगा “नो-व्हीकल जोन”

 | 
as

धनतेरस सहित दीपावली त्यौहार के दौरान सराफा बाजार सहित महाराज बाड़ा “नो-व्हीकल जोन” रहेगा। शहरवासी सुविधाजनक तरीके से दीपावली त्यौहार पर खरीददारी कर सकें और आवागमन भी बाधित न हो, इस उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। इस सिलसिले में गुरूवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने महाराज बाड़ा क्षेत्र का जायजा लिया।

सभी अधिकारियों ने इस दौरान महाराज बाड़ा, दौलतगंज एवं हुजरात क्षेत्र का भ्रमण कर पार्किंग के लिए उपलब्ध स्थल देखे। साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली त्यौहार के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ शहर की यातायात व्यवस्था संभालें। प्रयास ऐसे हों कि शहर में कहीं भी जाम की स्थिति निर्मित न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि दीपावली त्यौहार के दौरान महाराज बाड़े पर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों की सीमा इस प्रकार से निर्धारित करें, जिससे आवागम बाधित न हो।

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like