मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की बैठक 23 को
Sep 13, 2023, 19:14 IST
| 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जारी पत्र अनुसार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग लाई जाने वाले तमाम जानकारियों से अवगत कराने के उद्धेश्य से 23 सितम्बर को बैठक आयोजित की गई है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभा कक्ष में दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा ने बैठक ऐजेण्डा के संबंध में बताया कि निर्वाचक नामावली, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय, निगरानी अंतर्गत मानक रेट चार्ट, निर्वाचन व्यय निगरानी लेखा, मतदान केन्द्र, ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट स्ट्रांगरूम, मतगणना व्यवस्था व सामग्री वितरण के संबंध में क्रियान्वित प्रक्रिया की जानकारी से राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त चारो दलो के प्रतिनिधियों को दी जाएगी।