Anant TV Live

प्रेक्षक की उपस्थिति में रीवा और गुढ़ के उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न

 | 
as

रीवा विधानसभा क्षेत्र तथा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अभय सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्ट्रेट में प्रेक्षक श्री सिंह की उपस्थिति में रीवा एवं गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रेक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव की आदर्श संहिता का पालन करें। निर्वाचन आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सभी उम्मीदवार मतदान के दिन मतदान केन्द्र से निर्धारित सीमा के बाद अपनी टेबिल लगाएं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह की कठिनाई होती है तो उसे रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा प्रेक्षक को अवगत कराएं। आपकी कठिनाई दूर की जाएगी।                  

प्रेक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंट तथा मतदान एजेंट के नाम एवं परिचय पत्र के लिए फोटो समय पर उपलब्ध करा दें। सभा, रैली तथा जुलूस प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही निकालें। वाहनों तथा लाउडस्पीकर का उपयोग अनुमति लेकर ही करें। निजी घरों में मकान मालिक की लिखित अनुमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाएं।

शासकीय भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों में पोस्टर बैनर न लगाएं। सभी उम्मीदवार निर्भय होकर निर्वाचन संबंधी कार्य करें। विधि सम्मत चुनाव प्रचार में किसी तरह की रोक नहीं है। निर्धारित तिथि में चुनाव खर्च का विवरण अनिवार्य रूप से व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराएं। रिटर्निंग आफीसर सभी उम्मीदवारों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें इसमें महत्वपूर्ण निर्देश समय-समय पर उम्मीदवारों को भेजते रहें।

बैठक में उम्मीदवारों ने उनकी सुरक्षा, चुनाव प्रचार तथा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा चुनाव प्रचार में लिप्त होने की शिकायत की गई। प्रेक्षक ने कहा कि उम्मीदवार लिखित रूप में तथ्यों के साथ शिकायत प्रस्तुत करेंगे तो उनकी जाँच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, तहसीलदार गुढ़ तथा दोनों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like