नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों और कला पथक दल द्वारा जिले के ग्रामों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में नरसिंहपुर विधानसभा के ग्राम कमोद एवं आमगांवबड़ा के हाट बाजारों में नेहरूर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों और कला पथक दल द्वारा ग्रामीणों को मतदान का महत्व, मतदान क्यों करना चाहिये आदि के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया।
इस दौरान खेतीहर मजदूर को मतदान करने, परिवार में सास- बहू को बुजुर्ग द्वारा काम छोड़कर मतदान के लिए प्रेरित करने, थर्ड जेंडर को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने पर जागरूक किया गया। नरसिंहपुर को मतदान में नम्बर वन बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से भी प्रेरित किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कलापथक दल के श्री केपी यादव, दल प्रभारी श्री नीरज जैन, छात्र सौरभ मेहरा, पंकज चौधरी, अभिषेक अहिरवार, अन्य विद्यार्थी और ग्रामीणजन मौजूद थे।