Anant TV Live

बीना में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम स्थल का प्रभारी मंत्री ने मंत्रियों के साथ किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

 | 
AS
 लोक सेवा प्रबंधन, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं विधायकों और अधिकारियों के साथ 14 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया।
      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल परिसर के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि वर्षा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किया जावे। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से लेकर सभा कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए विशेष सड़क मार्ग तैयार किए जाएं, जिससे कि कार्यक्रम में शामिल होने लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के समीप बनने वाली बन रहे अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि पीएमओ के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। साथ में पीएमओ के अनुसार ही एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे तथा अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाए जिससे कि कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थल पर विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
      उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हेलीपैड से सभा स्थल कार्यक्रम स्थल तक आने एवं जाने के लिए पक्का मार्ग तैयार किया जाए। साथ में प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यक्तियों से मुलाकात कर सकें, इसके लिए भी विशेष प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड पर विशेष प्रकार के फायर ब्रिगेड सहित अन्य फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला बीपीसीएल के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like