आष्टा में विधायक-कलेक्टर ने डायलीसिस मशीन का किया शुभारंभ
सिविल अस्पताल आष्टा में विधायक श्री रघुनाथ मालवीय तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने डायलीसिस मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सिविल अस्पताल आष्टा का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में एक्यूएएस के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को रिकार्ड अपडेट रखने तथा एनक्यूएएस की गाइडलाईन अनुसार समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के भी चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की भी जानकारी ली।
भोपाल संभाग की क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर का निरीक्षण किया। इस दौरान एनक्यूएएस की तैयारियों की जानकारी ली और अस्पताल रिकार्ड का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जावर में एक्सरे मशीन के लिए स्वास्थ्य कमिश्नर से चर्चा कर एक्सरे मशीन शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही। क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. चौधरी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत हरनावदा में स्कूलों का भ्रमण किया। इस डायलीसिस मशीन के शुभारंभ से क्षेत्र के डायलीलिस कराने वाले मरीजों केा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमुकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, एसडीएम श्री आनंद सिंह राजावत, सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया उपस्थित थे।