पिछले 24 घण्टे में झिरन्या तहसील में 5.5 इंच से अधिक वर्षा
Sep 9, 2023, 19:13 IST
| 
खरगोन । भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टे में जिले की झिरन्या तहसील में सबसे अधिक 142 एमएम यानी करीब 5.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इस अलावा जिले की बड़वाह तहसील में 62 एमएम, खरगोन और भगवानपुरा तहसील में 60-60 एमएम, सेगांव में 59 एमएम, भीकनगांव में 58 एमएम, महेश्वर में 52 एमएम, गोगांव में 48 एमएम, कसरावद में 47 एमएम तथा सनावद तहसील में 35 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह जिले में पिछले 24 घण्टे में कुल 62.3 एमएम औषत वर्षा दर्ज की गई है।