Anant TV Live

प्रेस काम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा, एसबीआइ बैंक तिराहा की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।

 | 
as

भोपाल। मेट्रो रेल परियोजना के तहतकेंद्रीय विद्वालय मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान प्रेस काम्पलेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा तक रोड बंद कर मेट्रो रेल स्टेशनके निर्माण कार्य के दौरान रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह बदलाव 17 अक्टूबर से नौ नवंबर तक रहेगा।

यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

प्रेस काम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा, एसबीआइ बैंक तिराहा की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। केवल हल्के वाहन, दुपहिया, चार पहिया वाहन सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर, इन्कम टैक्स आफिस तिराहा, आरबीआइ बैंक के पास स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाइन सेंटर, निर्माण सदन, भूजल भवन, बीएसएनएल आफिस, प्रेस काम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन प्रेस काम्पलेक्स, बीएसएनएल आफिस, भूजल भवन, निर्माण सदन, आरबीआइ बैंक, इन्कम टैक्स तिराहा होकर सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

सभी वाहन हल्के, मध्यम, भारी एवं अनुमति प्राप्त वाहन- सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर, इन्कम टैक्स ऑफिस तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय, राजस्व राहत भवन तिराहा, ईओडब्ल्यु आफिस, बीएसएनएल आफिस, प्रेस काम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन एमपी नगर, प्रेस काम्पलेक्स तिराहा, बीएसएनएल आफिस, ईओडब्ल्यू ऑफिस, राजस्व राहत भवन तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय, इन्कम टैक्स ऑफिस तिराहा, सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like