Anant TV Live

म प्र अजाक्स ने डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

 | 
म प्र अजाक्स ने डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

विवेक सराठे-नरसिंहपुर

भारत भाग्यविधाता,बोधिसत्व, महानायक,परमज्ञानी( Symbol of knowledge), युगपुरुष,भारतीय नारी के मुक्तिदाता,गरीबों के मसीहा,पाखण्ड नाशक, शुद्रों/अतिशुद्रों की 5000 साल की गुलामी की जंजीरों को मात्र 40 साल में काटने वाले, 09 भाषाओं के ज्ञाता, 32 डिगीधारी, 04 Phd धारी, भारत की विभिन्न जाति सम्प्रदाय एवं संस्कृति को एक सूत्र में ( भारतीय संविधान) अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक समस्याओं से भारत को निजात दिलाने वाले सदी के महानायक बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण पर उनके चरणो में कोटि कोटि नमन।
आज दिनांक 06/12/2023 को अंबेडकर पार्क इतवारा बाजार नरसिंहपुर में म प्र अजाक्स के पदाधिकारियों बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रतिमा पर सुबह 10:00 बजे माल्यार्पण किया। इस अवसर पर रंजीत कुमार चौधरी संभागीय उपाध्यक्ष म प्र अजाक्स, जे.एस.धुर्वे जिला अध्यक्ष म प्र अजाक्स, विनोद मेहरा तहसील अध्यक्ष ,धनीराम कोरी शिक्षक, धर्मेंद्र मेहरा वन  विभाग,विनोद मेहरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनु जाति मोर्चा उपस्थित रहे l

Around The Web

Trending News

You May Also Like