राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज विदिशा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया था। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन एवं सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा बच्चों को कृमिनाशक गोलियां खिलाकर किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निर्धारित आयुवर्ग के हितग्राहियों को प्रोटोकॉल अनुसार एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में खून की कमी एवं कुपोषण जैसी भयानक बीमारियों से छुटकारा मिल सके। साथ ही बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर आगे बढ़ सके इसके लिए आयोजित कार्यक्रम की भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सराहना की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशुतोष घुटे एवं प्रदीप अहिरवार द्वारा हाथ धोने की विधि एवं हाथ धोने के फायदे के साथ कब-कब हमें हाथ धोना चाहिए के बारे में जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हंसा शाह ने गोली खाने के क्या फायदे हैं एवं गोली ना खाने से क्या हानि होती है के बारे में बताया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि एक वर्ष से लेकर के 19 वर्ष तक के आंगनबाड़ी, स्कूलों में पंजीकृत समस्त बालक बालिकाओं, शाला त्यागी बालक-बालिकाओं एवं 20 वर्ष से 49 वर्ष तक की प्रजनन कालिक महिलाओं को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को छोड़कर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली प्रोटोकॉल अनुसार खिलाई जाना है। कृमि नाशक गोली खाने से वंचित रहने वालों को 15 सितंबर को माप अप दिवस के रूप में गोली खिलाई जाएगी।