Anant TV Live

अब शांति को प्रतिमाह व्यवसाय से 20000 रुपए की आय प्राप्त हो रही है।

 | 
SD

शांति तंवर की शादी विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम धतुरिया के केशरसिंह तंवर से हुई थी। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शांति भी अपने पति के साथ मजदूरी पर जाती थी। महीने में केवल 18 दिन मजदूरी का काम मिलता था जिससे घर के खर्चो एवं परिवार की जरूरतों को पुरा करने में कई परेशनियों का सामना करना पड़ता था एवं बच्चों को भी अच्छी शिक्षा भी नही मिल पा रही थी।

म-प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा ग्राम मीटिंग कर एन.आर.एल.एम. एवं समूह से जुड़ कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बताया गया। समूह के लाभ को देखते हुए शांति 2012 में समूह से जुडी। स्वयं सहायता समूह मे जुड़ने के बाद शांति को आर एफ से वर्ष 2013 एवं सीआईएफ से वर्ष 2014 में राशि प्राप्त कर सिलाई की मशीन खरीदी एवं अपना रोजगार प्रारम्भ किया। इसके बाद शांति ने बैंक से लोन प्राप्त किराना स्टोर एवं कियोस्क सेंटर भी प्रारंभ करा। अब शांति को प्रतिमाह व्यवसाय से 20000 रुपए की आय प्राप्त हो रही है। शांति ने अपने कच्चे घर को पक्का भी किया एवं स्कूटी, फ्रिज एवं घर की अन्य जरूरतों को सामान ख़रीदा। अब शांति एवं उनके पति को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता और बच्चो को भी अच्छी स्कूल में शिक्षा प्राप्त हो रही है। भविष्य में शांति एमपीऑनलाइन, कियोस्क सेंटर एवं किराना दुकान को बढे स्तर पर स्थापित करना चाहती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like