Anant TV Live

अंजनगांव में पेसा एक्ट का एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 | 
sd

खरगोन । जन अभियान परिषद द्वारा सोमवार को पेसा एक्ट के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन में सहयोग के लिए सोमवार को अंजनगांव सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान पैसा एक्ट ब्लॉक समन्वय राजू ओरे ने पेसा कानून के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सत्र में जन आभियान के ब्लाक समन्यवक कालू सिंह मंडलोई पेसा एक्ट की बारिकियां बताई। उन्होंने नवीन पैसा एक्ट समिति ग्राम सभा का अयोजन कर ग्राम विकास के प्रस्ताव पारित करवाना। समितियों के माध्यम से गांव के विवाद गांव में ही निपटाया जाए। पैसा एक्ट समिति के माध्यम से व अन्य विकास कार्य जो गांव पेशा समिति के माध्यम हो सके। तीसरे सत्र में पैसा एक्ट के मास्टर टेंनर भागीरथ मुजाल्दे  ने बताया कि यह जो पेशा एक्ट लागू हुआ है इससे ग्रामीण अंचलों में लोगों की जिंदगी बदलने का आभियान है। अधिनियम जो बनते है, वह लोगों को लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बनते हैं। पेशा एक्ट यदि प्रत्येक गांव में समिति के माध्यम से काम होगा तो निश्चित ही गावों के लोगो का विकास होगा। प्रतिभागियों के रूप प्रशिक्षण प्राप्त करने आए मोबाईलाइजर, रोजगार सहायक, सचिव व प्रस्फुटन समिति के सदस्य ने प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पैसा एक्ट के प्रेक्टिकल गांव का नजरी नक्शा बना कर पैसा एक्ट की समितियां निर्माण करना प्रस्ताव पास करना बताया गया। ग्राम पंचायत सचिव अनोक पटेल, भोलू चौहान, बसंत ठाकरे, मुस्तिक खान, मुन्नालाल राठोड़, रोजगार सहायक, सरपंच, मोबेलाइजर, प्रस्फुटन समिति के सदस्य और मास्टर टेंनर लक्ष्मण रंधावे, जन अभियान परिषद परार्शदाता अर्पित जायसवाल सहित सीएमसीएलडीपी के छात्राए मनीषा दागोड़े, रत्ना राठौड़, बिशन जमरे, कन सिंह सिघाड़े उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like