मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने वाले मतदानकर्मियों सहित अन्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के 80 प्लस व दिव्यांग मतदाता जिनके द्वारा प्रपत्र 12क में अंकित जानकारियां भरकर दी गई है उनकी सहमति के उपरांत विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिले के ऐसे 80प्लस व दिव्यांग मतदाता डाकमत पत्र से 10 एवं 11 नवम्बर को मतदान कर सकेंगे।
मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने वाले मतदानकर्मियों सहित अन्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्टेªट के सभागार मंे आयोजित किया गया था जिसमें मोबाइल पोलिंग टीम गठन, श्रेणी के मतदाताओं की सूची निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार करना, रिटर्निंग आफीसर द्वारा श्रेणीवार अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या का निर्धारण अनुसार रूटचार्ट तैयार करना, मतदान कराने हेतु आने वाले दल की सूचना अभ्यर्थियों को देना, अभ्यर्थियों की प्रतिनिधि की उपस्थिति, पहचान पत्र जारी करना, मतदानकर्मी अपने साथ ले जाने वाले सामग्री, डाकमत पत्र से मतदान हेतु की जाने वाली व्यवस्थाएं मतदान के पूर्व मतदाता के घर पर की जाने वाली व्यवस्थाएं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है।
प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि डाकमत पत्र, प्रारूप 13ए में मतदाता की घोषणा, प्रारूप 13बी लिफाफा क, प्रारूप 13सी लिफाफा ख, अंधे, शिथिलांग मतदाता के साथी का घोषणा प्रारूप, प्रारूप 14ए निरक्षर, अंधे और शिथिलांग मतदाताआंे की सूची के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान बतलाया गया कि संबंधित मतदाता के घर का पता, बीएलओ द्वारा बताया जाएगा। बीएलओ मतदाता के घर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। डाकमत पत्र पर मतदाता जिस भी उम्मीदवार को मतदान करना चाहता है अथवा नहीं करना चाहता है उस कॉलम के सामने राईट का चिन्ह अंकित करेगा। इसे 13बी लिफाफे में रखा जाएगा और मतदाता का घोषणा पत्र और 13बी लिफाफे को बडा लिफाफा 13सी में रखा जाएगा। डाकमत पत्र से मतदान की चरणवार प्रक्रिया मंे क्या-क्या सावधानी बरती जानी है कि भी जानकारी दी गई।
अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने बताया विधानसभावार मतदाताओं व दल संख्या के संबंध में बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 154 मतदाताओं के लिए सात-सात दल गठित किए गए है। बासौदा में 78 मतदाताओं के लिए पांच-पांच दल तथा कुरवाई विधानसभा में 25 मतदाताओं के लिए दो दल, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदाताओं के लिए दो दल तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदाताओं के लिए तीन-तीन गठित की गई है। उन्होंने बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के फलस्वरूप 10 एवं 11 दो दिन मतदान प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा जबकि शेष अन्य विधानसभाओं में एक ही दिन रूट के अनुसार मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।