Anant TV Live

उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 | 
as

मध्यप्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड नरसिंहपुर में दुकानविहीन 06 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। विकासखंड नरसिंहपुर में 06 दुकानविहीन ग्राम पंचायतों चौराखेड़ा, कलयानपुर, बाबरिया, इमलिया, गुड़वारा व खुरपा में नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटित की जाना है। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर शेष रही दुकानविहीन पंचायतों/ विक्रेताविहीन दुकानों के लिए पात्र संस्थायें 12 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like