Pakistan Sikh Woman Arrest Case: सिख जत्थे से पाकिस्तान गई सरबजीत कौर गिरफ्तार, निकाह, धर्मांतरण और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई
| Jan 5, 2026, 12:23 IST
Pakistan Sikh Woman Arrest मामला अब केवल सरबजीत कौर की व्यक्तिगत कहानी नहीं, बल्कि धर्म, सुरक्षा, कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जटिल संगम का उदाहरण बन चुका है। पाकिस्तान में गिरफ्तारी और भारत डिपोर्ट की प्रक्रिया के बीच यह प्रकरण दोनों देशों की एजेंसियों के लिए एक संवेदनशील परीक्षा साबित हो रहा है।

