“शांति चाहिए तो नाटो भूलो” —Putin का दो-टूक संदेश, EU पर ‘खुलेआम डकैती’ का आरोप, यूक्रेन युद्ध पर मॉस्को से सख्त ऐलान
| Dec 19, 2025, 22:03 IST
टीवी सेट पर इन इलाकों को दिखाना यह संकेत देता है कि Putin क्रेमलिन इन क्षेत्रों पर अपना दावा छोड़ने के मूड में नहीं है। शांति समझौते की बातचीत में जमीन का मुद्दा सबसे बड़ा विवाद बना हुआ है और यह संकेत बताता है कि इस पर रूस फिलहाल कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।

