Anant TV Live

पीएम मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में करेंगे रोड शो

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता 

 | 
PM Modi रोज 200 लोगों से करते हैं बात, सूचनाओं के लिए करते हैं कॉल
भोपाल । मध्यप्रदेश के महाकोशल अंचल की लोकसभा सीटों को साधने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात अप्रैल को जबलपुर में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री आमजन से रूबरू होंगे। वहीं कांग्रेस में फिलहाल प्रचार पिछडती दिखाई दे रही है। अभी तक पार्टी ने कोई रणनीति तय नहीं की है। अभी तक कांग्रेस की ओर से प्रचार करने के लिए किसी नेता के आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, हालांकि संगठन का दावा है कि आधा दर्जन स्टार प्रचारकों की मांग की है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार अभियान में भी आगे बनी हुई। स्टार प्रचारकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो अप्रैल को जबलपुर में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया। प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने अपने दौरे से साफ कर दिया कि पार्टी जीत की बजाए यहां मतों के बड़े अंतर का खड़ा करना चाह रही है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेताओं की टीम को लगाया गया है। अब पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम तय किया है। पार्टी पहले चरण में महाकोशल अंचल के प्रमुख केंद्र जबलपुर से प्रधानमंत्री कार्यक्रम कर आसपास की कई लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस ने जहां प्रत्याशी घोषित करने में काफी बिलंब किया इसी तरह प्रचार अभियान में भी पार्टी की रणनीति अभी साफ नहीं हो पाई है। प्रत्याशी स्थानीय स्तर पर प्रचार करने में जरूर जुटे हैं लेकिन केंद्रीय स्तर पर बड़े नेताओं की आमद को लेकर अभी संगठन के पास कोई अधिकृत जानकारी नहीं आई है। नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि उनकी तरफ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को बुलाने की तैयारी की जा रही है। सौरभ ने कहा कि अभी किसी भी नेता के आगमन की अनुमति नहीं मिली है उन्होंने कहा कि एक दो दिन में प्रचार अभियान में आने वाले नेताओं की जानकारी साफ है। इधर  भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है लेकिन मार्ग तय करने के लिए गुरुवार को बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर रोड शो होगा। शाम करीब छह बजे सात अप्रैल को यह रोड शो किया जाएगा। पार्टी ने अभी रोड का मार्ग तय नहीं किया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like