पुलिस व एफएसटी दल ने 18 लाख रुपए की राशि जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की

 | 
sd

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले की सभी सीमावर्ती बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस व एफएसटी दल के द्वारा सघन जांच पड़ताल जारी है इसी के तहत आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अटारी खेजड़ा स्थित चैकी पर पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा जांच कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति के पास से 18 लाख रुपए की राशि पाए जाने पर राषि को नियमानुसार जप्त करने की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 तहत आदर्श आचरण संहिता के पालन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा अंतर्गत अटारी खेजडा पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति के पास से 18 लाख रूपये की राशि पाई गई जिसे मौके पर ही एफएसटी दल के द्वारा जप्त कर उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

Around The Web