Anant TV Live

17 नवंबर को एक ही चरण में सम्पन्न होगा मतदान

 | 
AS

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही जारी है।

पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी।

मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी। जिले की चारो विधानसभाओं में कुल 1238 मतदान केन्द्रों पर कुल 997959 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

जिले में कुल 514865 पुरूष मतदाता, 483076 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता मतदान करेंगे।

विधानसभा निर्वाचन के लिए बुधनी विधानसभा में 363 मतदान केन्द्र, आष्टा विधानसभा में 335, इछवर विधानसभा में 275 तथा सीहोर विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए है।

उम्रवार मतदाताओं की संख्या    

   जिले की चारो विधानसभाओं के कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 47295, 20-29 वर्ष के 271599, 80 वर्ष से अधिक के 15876 मतदाता है।

बुधनी विधानसभा के कुल 274219 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11669, 20-29 वर्ष के 73279, 80 वर्ष से अधिक के 3733 मतदाता है।

इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के कुल 277070 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 13864, 20-29 वर्ष के 74844, 80 वर्ष से अधिक के 5182 मतदाता है।

इछावर विधानसभा के कुल 225144 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11332, 20-29 वर्ष के 63138, 80 वर्ष से अधिक के 3873 मतदाता है।

सीहोर विधानसभा के कुल 221526 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के  10430, 20-29 वर्ष के 60338, 80 वर्ष से अधिक के 3088 मतदाता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like