रोजगार मेला में 280 बेरोजगारों का हुआ प्रारंभिक चयन

 | 
sdf

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आज स्टेडियम राजगढ़ में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में 525 बेरोजगारों ने पंजीयन करायाऔर 10 कंपनियों द्वारा 280 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया और मौके पर 71 युवाओं क़ो ऑफर लेटर दिए गएआज आयोजित रोजगार मेला कौशल विकास व रोजगार विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से  किया गया।

 इसमें निजी क्षेत्र की लगभग कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें पुखराज हेल्थ केयर कंपनी सागरक्यूइज क्रॉप नोएडा गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर लिमिटेड सागरनवभारत फर्टिलाइजर लिमिहीरो/यदुवंशी सॉल्यूशन एलएलपी अलवरचेकमेट सर्विस लिमिटेड अहमदाबादएलआईसीप्रशांति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी उज्जैनआशयर देवासएस आई एस नीमच आदि द्वारा मैनेजरतकनीशियनसेल्समेनफील्ड ऑफिसर,मशीन आपरेटर,सिक्योरिटी गॉर्ड पदों के लिए भर्ती की गई।

कार्यक्रम के दौरान गुना के जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीनाग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री अमित रावतप्राचार्य आईटीआई श्री संतोष सिंह सहित आजीविका मिशन व रोजगार कार्यालय का स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

Around The Web