Anant TV Live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रतलाम पहुंचे उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित किया

 | 
modi up
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रतलाम पहुंचे उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आये हैं आपका धन्यवाद, पीएम ने कहा कि दूसरे शहरों की तरह रतलाम भी तेजी से बदल रहा है यहाँ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित हो रहा है, हाइवे निकल रहे हैं इससे युवाओ को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे , यहाँ का रतलामी सेव एक पहचान है जिसे एक शहर एक उत्पाद की श्रेणी में चुना गया है ।

पीएम मोदी ने कहा कि जो यूरिया की बोरी विदेशों में 3000/- रुपये में मिलती है वो भारत के किसानों को 300 /- रुपये में मिलती है इसके लिए सरकार को बहुत कुछ करना पड़ता है, मोदी ने कहा कि कई फसलों की एमएसपी अभी घोषित हुई है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।

मोदी ने कहा परिवारजनों, आपका ये जोश भाजपा की प्रचंड विजय का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि आप लिख लीजिये मैं छत्तीसगढ़ से आ रहा हूँ मध्य प्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की ही सरकार बनना तय है लेकिन ध्यान रहे भाजपा की विजय सीटों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए शत प्रतिशत बूथों पर कमल खिलना चाहिए।

पीएम मोदी ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार का क्या फायदा होता है ये बताता हूँ उन्होंने कहा कि केंद्र  सरकार ने जन धन खाते खुलवाकर उसमें राशि डालना शुरू की तो मप्र की शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को उसी खाते में और पैसे देना शुरू किये, यहाँ तो जब भी बहन को याद करो मामा ही याद आता है , ये प्रदेश महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन रहा है।

उन्होंने कहा कि रतलाम की पहचान रतलामी सेव है यहाँ का स्वाद है , जो यहाँ आये और रतलामी सेव नहीं खाए तो यात्रा अधूरी मानी जाती है , इसलिए 3 दिसंबर को जब भाजपा की जीत का जश्न मनेगा तो लड्डुओं के साथ रतलामी सेव भी खूब खाया जायेगा, सभा के अंत में मोदी ने वहां मौजूद भीड़ से कहा कि घर घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाइये क्योंकि इस प्रणाम के बाद मुझे जो आशीर्वाद मिलता है उससे मेरी ताकत बढ़ती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like