स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट पीथमपुर द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे
Updated: Sep 15, 2023, 18:06 IST
| 
सर्व स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में विद्यालय, शौचालय, परिसर और निजी स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट द्वारा कार्यक्रम किए गए । इसके अंतर्गत सरकारी तथा निजी स्कूलों में प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी और चर्चा के माध्यम से हैंड वाश, नो- पॉलिथीन, पौधों का संरक्षण, शौचालय की देखभाल, महावारी के समय सेनेटरी नैपकिन अथवा स्वच्छ सूती कपड़े का उपयोग एवं उसका उचित प्रबंधन तथा कचरा कचरे दान में डालना, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखना इत्यादि जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। ई - कम्युनिटी कार्यक्रम आयशर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा पीथमपुर की 7 बस्तियों में पिछले चार वर्षाे से अधिक समय से चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण तथा सर्वस्वच्छता पर कार्य किया जा रहा है।