लाड़कुई में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित
Sep 2, 2023, 16:58 IST
| 
भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत लाड़कुई में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को जाना और उनकी शिकायतों के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अनेक गांवों से आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने भी ग्रामवासियों के आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए उसके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में एसडीएम श्री एमएस रघुवंशी, जनपद सीईओ श्री प्रबल अजारिया, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत लाड़कुई के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।