Anant TV Live

शासकीय आईटीआई में “पहले आओ पहले पाओ “ प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग 23 सितम्‍बर तक

 | 
AS

शासकीय आई.टी.आई. मोहरी राय अशोकनगर में पहले आओ पहले पाओ में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से 23 सितम्‍बर2023 तक रजिस्ट्रेशन /चॉइस फिलिंग का आवेदन कर सकते है lरजिस्ट्रेशन के उपरांत उसी दिन या अगले दिन 2 बजे से पहले आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश तथा दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही शासकीय आईटीआई अशोकनगर में की जायेगी l शासकीय आईटीआई अशोकनगर में प्रवेश के लिए www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से पूर्व में किये गये रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग को पुनः रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करवाना अनिवार्य है l शा.आईटीआई अशोकनगर के प्राचार्य श्री अनिल सैनी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षणार्थी वर्तमान में शासकीय आईटीआई अशोकनगर में संचालित एनसीव्‍हीटी एफिलिएटेड 04 व्यवसायों (ट्रेडो) मेकेनिक मोटर व्हीकल, मेकेनिक डीजल, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) में रिक्त सीटों पर उसी दिवस प्रवेश ले सकते है l 

Around The Web

Trending News

You May Also Like