Anant TV Live

टीकाकरण से छूटे 5475 बच्चे के जीवन को बनाएगा सतरंगी

 | 
as

खरगोन । मिशन इंद्रधनुष के तहत 11 सितंबर सोमवार से शुरू अभियान के दुसरे चरण में टीकाकरण से छुटे बच्चों को आंगनवाडी, स्कूल, मजरे टोले सहित रिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीके लगाए जायंेगे। ताकि बच्चें बिमारीयों के प्रकोप से अपने जीवन को सुरक्षित कर सके। अभियान के दौरान मिशन इंद्रधनुष चिन्हित 5475 बच्चों के जीवन को सतरंगी बनाएगा।    

        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया के अनुसार जिलें में मिशन इंद्रधनुष अभियान का दुसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले में विभिन्न कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए 5475 बच्चें एवं 1453 गर्भवती माताओं के टीकाकरण पर विशेष फोकस किया जायेगा। अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के माध्यम से 1074 टीकाकरण केन्द्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट के नेतृत्व में समस्त आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया हैं कि वे घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित पात्र बच्चें व गर्भवती माताओं को उनके ग्राम में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र की निर्धारित तिथि एवं समय व स्थान की जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए। वहीं विकासखंड स्तर तक बैठकों का आयोजन कर मैदानी अमले को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका हैं। अभियान के दौरान निरीक्षण एवं संचालन विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में रहेगा। जिला स्तर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला  टीकाकरण अधिकारी, डब्युएच मॉनिटर सघन भ्रमण कर निरीक्षण करंेगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like