खाड़ी में बढ़ी बारूद की गंध: Mukalla Port पर सऊदी बमबारी, UAE पर हथियार सप्लाई का आरोप—यमन में इमरजेंसी और नाकाबंदी
| Dec 30, 2025, 20:58 IST
Mukalla Port खाड़ी में उभरा यह नया संकट यमन की पहले से जर्जर हालत को और जटिल बना सकता है। सऊदी अरब और UAE जैसे शक्तिशाली देशों के बीच टकराव यदि कूटनीतिक समाधान तक नहीं पहुंचा, तो इसके दूरगामी प्रभाव सिर्फ यमन ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य-पूर्व की स्थिरता पर पड़ सकते हैं।

