Anant TV Live

एसबीआई में खाताधारक राज्य कर्मचारियों को वेतन पैकेज पर अनेक सुविधाएं

 | 
df

मध्यप्रदेश शासन के ऐसे अधिकारीकर्मचारी जिनका वेतन खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में है उन अधिकारीकर्मचारियों को वेतन पैकेज बैंक के माध्यम से बिना लागत के अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। मंगलवार को एसबीआई में  कार्पोरेट सैलरी पैकेज रिलेशनशिप मैनेजर भावना गुप्ता के द्वारा टीएल बैठक में शासकीय कर्मचारियों को वेतन पैकेज पर मिलने वाले बैंक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी है।

खातो के प्रकार

            अधिकारियोंकर्मचारियों को हर माह मिलने वाली वेतन के आधार पर सुविधाओं की रैकिंग निर्धारित की जाएगी जिसके तहत शुद्व मासिक वेतन एक लाख रूपए से अधिक वालो को प्लेटिनम के तहत जबकि पचास हजार एक से एक लाख रूपए तक के लिए डायमंड तथा 25 हजार एक रूपए से पचास हजार रूपए तक वालो के लिए सोना तथा ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनका शुद्ध मासिक वेतन दस हजार रूपए से 25 हजार रूपए के मध्य है उन्हें चॉदी श्रेणी में रखा गया है।

            एसबीआई में कार्पोरेट सैलरी पैकेज रिलेशनशिप मैनेजर भावना गुप्ता ने वेतन पैकेज खाता के आधार पर अधिकारीकर्मचारी को प्रदाय किए जाने वाले लाभ व विशेषताएंसुरक्षा कवर सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ततसंबंध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान प्राप्त करना हो तो एसबीआई शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like