Anant TV Live

अनुसूचित जनजाति महिला पर साजिश के द्वारा लगाए गए आरोप किया गया प्रभार से पृथक

 | 
अनुसूचित जनजाति महिला पर साजिश के द्वारा लगाए गए आरोप किया गया प्रभार से पृथक ।  

 अनूपपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अनूपपुर में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते जी के द्वारा बिना जांच करें ही अपने अधीनस्थ कर्मचारी के द्वारा साजिश कर झूठी शिकायत देने पर उपयुक्त शिकायत की जांच ना कर एक आदिवासी महिला अधिकारी को उसके साथ अन्याय करते हुए  महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए पत्र में स्पष्ट किया कि मैं सीमा सिंह भलावी  जो की महिला एवं बाल विकास परियोजना कोतमा में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ हूं मुख्यालय सेक्टर बिजुरी है जहां पर स्टाफ कॉलोनी सरोजिनी नायडू नगर बिजुरी वार्ड नंबर एक में रहती हूं मेरे कार्यालय में श्री पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ है जिसके साथ कार्यालय में सामान्य व्यवहार था मेरी सासू मां की तबीयत खराब होने के कारण मेरे द्वारा श्री पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड 3 से कर्ज लिया गया था इसके बाद मुझे परियोजना कार्यालय में प्रभारी परियोजना अधिकारी का परिवार जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया गया जिस पर श्री पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड 3 के द्वारा बोला गया कि मेरे द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी से आपकी सिफारिश कर सब को मुर्गा एवं दारू पार्टी कराया गया तब जाकर आपको योजना का पद मिला है इस प्रकार का कथन बार-बार मेरे से श्री पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड 3 द्वारा अपने एहसान बार-बार जताया जाने लगा इसके इस प्रकार के कृत को देखते हुए मैंने इससे लिया हुआ कर्ज वापस कर दिया इससे श्री पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड 3 झल्ला उठे और मुझे कहा कि आपकी शिकायत जिला कार्यक्रम में हुई है मेरे द्वारा उनसे यह शिकायत पत्र चाहा गया परंतु वह है यहां वहां घूमाते रहे जब मैंने जिद्द करके पत्र मांगा तो 12/9 /2023 को जब मैं परियोजना कार्यालय कोतमा में तभी मेरे साथ अभद्र पूर्वक व्यवहार कर गाली गलौज किया गया कहा गया तुम परियोजना आधिकारिक बनो चाहे कुछ बनो हम तुम्हारे जैसे नीच जाति के नीचे काम नहीं करेंगे तुमको पद मिलने से तुम अपनी औकात भूल गए हो उसके बाद उन्होंने वह पत्र दिया जिस पत्र में ना ही कहीं कोई दिनांक है और ना ही किसी उच्च अधिकारी के द्वारा सील या दशक्त नहीं किए गए हैं उसे पत्र में 8 महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के फर्जी दस्तक बनाए गए हैं जो सीमा सिंह भलावी महिला एवं बाल विकास परियोजना कोतमा के नाम से जो शिकायत पत्र दिया गया था उस शिकायत पत्र में 8 नाम थे जिनमें से तीन उन नाम के कार्यकर्त्ता है ही नहीं ना सहायिका है सीमा भलावी द्वारा जानकारी लेने पर पांच लोगों ने अपने हाथ से लिखित पत्र दिया कि हमारे द्वारा कोई भी ऐसी शिकायत परियोजना कार्यालय में नहीं की गई है और ना ही हमने किसी भी शिकायत पत्र में दस्तक किया गया इसी संबंध में सीमा भलावी द्वारा प्रदीप मिश्रा जो की मधुर इंडिया के नाम से चीफ ब्यूरो अनूपपुर हैं उनसे भी बात करने पर उनके द्वारा यही कहा गया कि मैंने किसी सीमा भलावी की शिकायत नहीं की है और ना ही मेरे दशक्त थे इससे यह स्पष्ट होता है कि पंकज कुमार राय सहायक ग्रेड 3 के द्वारा कूट रचनाकार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनूपपुर मैं पदस्थ विनोद परस्ते भी सहभागी हैं उपयुक्त महिला द्वारा जब इस सब की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई तो उनके द्वारा पंकज राय सहायक ग्रेड तीन के ऊपर विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई क्यों नहीं की सवाल यह उठता है कि पंकज उदय द्वारा जैसा बोला गया है कि मेरे द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को मुर्गा एवं दारू पार्टी कराया गया है क्या ऐसी दारू और मुर्गा पार्टी में सब निर्णय विनोद परस्ते जी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर द्वारा लिए जाते हैं।

asda

asd

Around The Web

Trending News

You May Also Like