स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोकनगर डॉ.नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में नगरीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूकता हेतु लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सहयोगी संस्था गुलाबचंद वेलफेयर समिति के द्वारा चंदेरी सदर बाजार में स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। नपा अधिकारी रीना सिंह राठौर के साथ गुलाबचंद वेलफेयर समिति की सचिव श्रीमती शिल्पी जैन एवं मित्रम शिक्षा जन कल्याण समिति शहडोल की सदस्य श्रीमती भारती गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें चंदेरी शहर के विभिन्न स्कूलों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन खुशी गिरि एवं ममता राजपूत ग्रुप ने किया।कुमकुम रैकवार, समीरा बानो ग्रुप द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर डांस प्रस्तुत किया। शिक्षक अनिल जैन शिक्षक रुक्मणी सेन, बरखा वानो, एवं शिक्षिका भारती गौर के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी कराई गई।शासकीय मांडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं सिद्धि गुप्ता, नैंसी गुप्ता सहित अन्य छात्राओं ने ग्रुप में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस कार्यक्रम को तैयार करने में मॉडल स्कूल की शिक्षिका नूरजहां एवं शिक्षक शिव प्रताप नरवरिया का विशेष योगदान रहा। वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा बुंदेली लोकगीत मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया। जिसमें अंजलि लोधी, कामिनी लोधी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी।
सनोवर बानो द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही वंदना यादव, नेहा यादव, रुचि जैन सहित अन्य छात्राओं ने मिलकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। उनकी तैयारी में स्कूल की शिक्षिकाएं श्रीमती सुरभि जैन एवं श्रीमती अलका जैन श्रीमती सुनीता साध कुमारी नीतू सोनी का विशेष योगदान रहा। शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन नंदिनी ओझा, रानी ओझा ग्रुप द्वारा किया गया। प्राची चौहान, रौनक साध द्वारा गीत का गायन किया गया। इस कार्यक्रम को तैयार करने में प्रमुख भूमिका शिक्षक श्री मुनाफ अंसारी एवं शिक्षिका निधि बबेले की रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरभि जैन एवं मनीष दुबे शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में गुलाब चंद वेलफेयर समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।