सामग्री प्रबंधन कार्य मे अनुपस्थित रहने पर डाटा एंट्री आपरेटर सहित 10 भृत्यों को एस.सी.एन.जारी
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार नोडल अधिकारी मटेरियल के निर्देशन में सामग्री वितरण एवं वापसी कार्य हेतु मतदान सामग्री की थैलिया तैयार करने हेतु संलग्न कर्मचारियों में एक डाटा एंट्री आपरेटर एवं 10 भृत्यों के अनुपस्थित रहेनें पर कुल 11 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते द्वारा जारी आदेश में कर्मचारियों के अनुपस्थिति के कृत्य को लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना को शासकीय सेवा के आचरण नियम के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए जारी कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण 24 घंटे में प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया गया है। जवाब प्राप्त नहीं होने या संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निहित प्रावधानों के अनुसार संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही का लेख किया गया है।