एलएसजीके महाविद्यालय पोहरी में पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
Nov 7, 2023, 19:33 IST
| एलएसजीके महाविद्यालय पोहरी के प्रांगण में विधानसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया जहां प्रथम शिफ्ट प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 तक 240 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक चली जिसमें 240 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। एआरओ अजय परसेडिया की सतत निगरानी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जहां प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी पहुँचे ओर निर्वाचन सम्वन्धी निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण सहयोगी श्यामविहारी सरल एवं अमर सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।