anant tv

नई दिल्ली में आंदोलन के लिए वरिष्ठ नागरिकों ने किया प्रस्थान
 

 
नई दिल्ली में आंदोलन के लिए वरिष्ठ नागरिकों ने किया प्रस्थान
पटना।वरिष्ठ नागरिकों की बन्द की गई रेल किराया रियायत (छुट) को पुर्व की भांति पुनः बहाल करवाने सहित पेंशनरों एवं बुजुर्गों की अन्य पांच सुत्री मांगो को पुरा कराने के लिए नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के समक्ष धरना - प्रदर्शन तथा शुक्रवार को आठवाँ राष्ट्रीय महासम्मेलन में भाग लेने के लिए संघ सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने पटना,गया,आरा सहित राज्य के विविन्न स्टेशनों से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।संघ के प्रधान संरक्षक महर्षी अंजनेश जी महाराज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मंगलवार को सासाराम में महाबोधि एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए,इससे पूर्व सैकड़ो लोग रांची गरीब रथ,हमसफ़र,पूर्वा तथा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भी प्रस्थान किए।संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया की प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय महासम्मेलन मे भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बहुत सारे संघीय पदाधिकारी एवं वृद्धजन दिल्ली के लिए मंगलवार रवाना हो रहे है जबकि कई लोग बुधवार को दिल्ली के लिए कूच करेंगें वही दिल्ली के आस-पास के लोग निजि वाहनों से प्रदर्शन स्थल पर पहुचेंगे।दिल्ली जाने वालों में रामायण पांडेय "एलौन",रंजितेशानंद, कुशुम देवी,देवी बसन्ती त्रिपाठी,प्रो. बच्चन कुमार पांडेय,रामायण चौबे,सुग्रीव प्रसाद सिहं,सूर्यनाथ सिहं, मुक्तिनारायन मिश्रा,हरिशंकर तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

From around the web