Anant TV Live

डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर में अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण शुरू

 | 
gjf

डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण शुरू किया गया है। डॉ. अरविंद शर्मा संभागीय समन्यक स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ एवं प्राध्यापक महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय महाविद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के श्रीवास्तव की मौजूदगी में शिविर शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. जगमोहन द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण के विविध पहलुओं से बारीकी से परिचित कराया। 

प्रेरक वक्ता श्री आकाश बरूआ ने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली बाधाओं से निराश न होकर सफलता अर्जित करने के गुर बताए। श्रीमती नीलम शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ लेने की प्रेरणा दी। डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। 

प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापक डॉ. विजय गंभीर ने उच्च शिक्षा विभाग की विवेकानंद योजना प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित इस “व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण” की विस्तृत रूपरेखा बताई। आभार प्रदर्शन डॉ. अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like