Anant TV Live

पीएम किसान योजना अंतर्गत में लंबित ई-केवायसी एवं एनपीसीआई सीडिंग का कार्य हेतु विशेष कैंप 20 सितम्बर तक आयोजित करने के निर्देश

 | 
pm modi

  इंदौर संभाग के धार जिले कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में  ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई सीडिंग का कार्य लंबित है के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत मुख्यालय पर 20 सितम्बर तक विशेष कैंप आयोजित कर लंबित किसान हितग्राहियों का ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराया सुनिश्चित करे। इसके लिये संबंधित विभाग के कर्मचारी एवं सीएससी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। साथ ही शिविरों में समस्त बैंकों के प्रतिनिधि एवं इंडियन पोस्ट मेपेंन्ट बैंक के स्थानीय प्रतिनिधि आवश्यक संसाधनों के साथ किसानों का आधार से बैंक खाता एनपीसीआई लिंक करने का कार्य करेंगे। जिले के ऐसे किसान जिनका ई-केवायसी तथा आधार से बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है वे जनपद मुख्यालय पर जाकर अपना खाता अपडेट करा सकते है। वर्तमान में जिले में अभी भी 12239 किसानों का ई-केवाईसी  तथा 13746 किसानों का आधार से बैंक खाता लिंक (एनपीसीआई सीडिंग) का कार्य लंबित है।

            ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के पात्र किसानों को शासन द्वारा लाभान्वित राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा आगामी किश्त की राशि का भुगतान माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में सिर्फ उन किसानों को किया जावेगा। जिन्होंने अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा लिया है तथा जिनका आधार बैंक खातों से लिंक होकर डीबीटी/एनपीसीआई के लिए सक्षम है। उक्त कार्य से लंबित किसानों को आगामी किश्त का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ खाता खोलने के संबंध में SOP जारी की गई है। जिसमे बैंक खाता आधार से लिंक कर खाता खोले जाने की कार्यवाही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से की जा रही है। शासन द्वारा जिले में लंबित किसान हितग्राहियों का ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश जारी किए है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like